MP News: पुलिस जवानों की पत्नी-बेटियों को सशक्त करने के लिए बनी कमेटी



भोपाल । मध्य प्रदेश में पुलिस जवानों की पत्नी और बेटियों को सशक्त करने के लिए कमेटी बनाई गई है। अफसरों की पत्नियां एमपी पुलिस कल्याण परिवार के लिए ‘धृति’ अभियान की शुरुआत करेगी। पीएचक्यू ने पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को स्व सहायता समूह से जोडक़र उत्पाद तैयार करने की जिम्मेदारी दी है।


तीन स्तर पर बनी कमेटी

जिला, जोनल और पुलिस मुख्यालय स्तर पर कमेटी बनाई गई है। 20 नवंबर तक समिति भेजने का आदेश दिया गया है। डीपीसी सुधीर सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिए है।


लक्ष्य

‘धृति’ पुलिस परिवार कल्याण समिति का लक्ष्य है कि पुलिस परिवारों का आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास हो। पुलिस परिवार के सदस्यों विशेषकर महिलाओं व बेटियों की कार्यक्षमता का उन्नयन और कौशल का विकास कर उनकी आत्म अभिव्यक्ति, स्वावलंबन व आर्थिक उन्नयन हेतु सुगम वातावरण प्रदान करना समिति का प्रमुख उद्देश्य है। पुलिस परिवारों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध और विकासशील विचारधारा का संवर्धन कर यह समिति पुलिस परिवारों का संबल बन पुलिसकर्मियों को एक बेहतर सामाजिक व पारिवारिक जीवन प्रदान करने का माध्यम बनने हेतु सृजित है।


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post