जबलपुर। बदमाशों की लापरवाही और अपराध का खामियाजा उन्हें तब भुगतना पड़ा जब लूटकर भागते समय उनका ई-रिक्शा पलट गया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपित राहुल उर्फ विलियम को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपित, मनीष चौधरी और अविनाश चौधरी, भागने में सफल रहे।
हनुमानताल के खाली हिल्स निवासी धीरज प्रधान बुधवार को मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान गया था। वहां आरोपितों ने उसे अकेला पाकर धमकाया और पर्स व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद बदमाश ई-रिक्शा से भागने लगे। कसाई मंडी के पास उनके ई-रिक्शा की एक वाहन से टक्कर हो गई और वह पलट गया।
ई-रिक्शा पलटते ही आसपास की भीड़ ने चालक राहुल उर्फ विलियम को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। घायल आरोपित को पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्य आरोपित राहुल उर्फ विलियम आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ 22 अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी अस्पताल से छुट्टी का इंतजार कर रही है ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके। वहीं, फरार आरोपितों मनीष चौधरी और अविनाश चौधरी की तलाश जारी है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Jabalpur