MP News: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान


भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 5000 रुपए करने का ऐलान किया। बुदनी में जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "बहनों, कांग्रेस के लोगों से पूछिए कि क्या कभी आपके खाते में पैसे जमा किए हैं? कांग्रेस आपको लूटने का काम करती है, जबकि हमारी सरकार आपकी भलाई के लिए काम कर रही है।"

मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके मोहन यादव पर निशाना साधा। तन्खा ने कहा कि यह ऐलान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और चुनाव आयोग को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, "सीएम साहब ने आपने इस वक्तव्य से अपने दोनों चुनावों को रद्द करने का कारण खुद ही दे दिया।"


मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ शोर मचाते हैं, जबकि उनकी सरकार वास्तव में महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि योजना की राशि को 1250 से बढ़ाकर पहले 3000 और फिर 5000 रुपए किया जाएगा।

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है।


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे

Post a Comment

Previous Post Next Post