MP News: सरकार करेगी छात्रों को मालामाल, 1 दिसंबर से खातों में आएंगे 25 हजार रुपए


भोपाल। मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार द्वारा 1 दिसंबर से मेधावी छात्रों के खातों में एकमुश्त 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। यह राशि उन छात्रों को मिलेगी जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाने वाली इस वित्तीय सहायता का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल शिक्षा में सहयोग देना है।

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि इस साल चुनाव के चलते राशि का वितरण देर से हो पाया। हालांकि अब सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों से छात्रों का विवरण मंगवाकर राशि का वितरण 1 दिसंबर से सुनिश्चित किया जाएगा।




आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2023-2024 में हायर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 2699 छात्र-छात्राओं को यह राशि मिलेगी। इनमें से 2588 नियमित विद्यार्थी हैं, जबकि 111 प्राइवेट छात्र हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा प्रदान की गई सूची के अनुसार इस राशि का वितरण होगा।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post