Jabalpur News: इन बड़े होटलों पर नगर निगम, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 6 चालान कटे, 30 हजार रुपए का स्पॉट फाइन


जबलपुर। नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार नगर निगम, खाद्य विभाग और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शहर के कई नामी होटलों और मिठाई दुकानों पर छापेमारी कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। निगम मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश सगर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें गंदगी, सिंगल यूज प्लास्टिक, और खाद्य सामग्री में अनियमितताएं पाई गईं।



छापेमारी के दौरान होटल नर्मदा जैक्सन में किचन में गंदगी और फ़ाउंटेन में लार्वा पाए जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन लगाया गया। इसके साथ ही सैंपल जप्त कर लैब टेस्टिंग के लिए भेजे गए। होटल ऋषि रेजेंसी में भी किचन में गंदगी और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पाए जाने पर 10 हजार रुपए का फाइन लगाया गया और खाद्य पदार्थों के सैंपल टेस्टिंग के लिए जप्त किए गए।इंदौर स्वीट्स में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पाए जाने पर 5 हजार रुपए का फाइन किया गया, जबकि मनोहर स्वीट्स में मिठाई में गंदगी और रसगुल्लों में कीड़े मिलने पर 5 हजार रुपए का फाइन और 30 किलो खराब सामग्री का नष्टिकरण किया गया। 


इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 6 चालान किए गए और 30 हजार रुपए का स्पॉट फाइन वसूला गया। कार्रवाई में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, पोला राव, धर्मेंद्र राज, सीएसआई वैभव, अभिषेक, संतोष माहोर, किशन दूबे और खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे

Post a Comment

Previous Post Next Post