शक्तिवर्धक गोली खाकर निर्वस्त्र किया 7 घंटी तक $EX, सुबह मिली प्रेमिका की लाश वो भी अर्ध्नंग अवस्था में अकड़ी हुई, फिर जो हुआ .......


कानपुर:  बीते दिनों कानपुर जनपद के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. किशोरी के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 14 दिसंबर को शिवराजपुर की रहने वाली किशोरी का शव अर्धनग्न हालत में कमरे में मिला था. पुलिस का कहना है कि किशोरी से मिलने रात में उसका प्रेमी आया था. प्रेमी ने संबंध बनाने के लिए किशोरी के कपड़े उतरवा लिए थे और करीब सात घंटे तक निर्वस्त्र रखा. शक्ति वर्धक गोलियां खाकर दो बार संबंध बनाए, जिससे उसे ठंड लग गई थी. किशोरी का शरीर अकड़ता देख प्रेमी भाग निकला था. इसके बाद किशोरी की रात में मौत हो गई. मृतका की भाभी ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. पुलिस फॉरेंसिक टीम के पहुंची मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठे किए.

After taking potency enhancer pill, he remained naked for 7 hours, in the morning he found his girlfriend's dead body, that too in semi naked state, stiff, then what happened......


पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रेमी किशोरी के गांव से 20 किमी दूर स्थित नेवादा गांव का रहने वाला है. उसकी पहचान कुलदीप कुमार उर्फ शोभित के रूप में हुई. जानकारी में सामने आया कि घटना वाली रात को किशोरी के परिजन शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. मृतका अपनी भतीजी के साथ घर पर थी. भतीजी ने ही पुलिस को प्रेमी के आने की जानकारी दी.

आरोपी ने उठाया राज़ से पर्दा 

आरोपी कुलदीप ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि प्रेमिका घर पर अकेली थी. उस्के परिवार के सदस्य रिश्तेदारों के यहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने के असालतगंज कानपुर देहात गए हुए थे. शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह प्रेमिका के घर पहुंचा. पूरी रात रहा लेकिन सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो वहां से भाग निकला. शनिवार सुबह किशोरी का शव चारपाई पर अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था. रविवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने किशोरी का पोस्टमॉर्टम किया गया था

इस संबंध में डीसीपी पश्चिम राजेश सिंह ने बताया, ‘आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है.


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post