जबलपुर। मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से हुई दोनों में दोस्ती मोहम्मद हुसैन ने राहुल बनकर एक युवती से मित्रता की। युवक ने विवाह के बायोडाटा में अपने नाम और धर्म को लेकर गलत जानकारी दी थी। इससे भ्रमित युवती ने आरोपित से बातचीत आरंभ कर दी। आरोपित के विवाह प्रस्ताव के बहकावे में आकर होटल में मिलने चली गई। जहां, पर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया फिर विवाह के लिए कहने पर उसे धमकाने लगा। इस बीच युवती को आरोपित की सच्चाई पता चल गई।
क्या होती है मेट्रोमोनियल साइट
मैट्रिमोनियल साइट या मैरिज वेबसाइट, ऐसे लोगों से मिलने का एक ज़रिया है जो शादी के लिए रिश्ता चाहते हैं. मैट्रिमोनियल साइट पर, अलग-अलग बैकग्राउंड, धर्म, और समुदाय के लोगों की प्रोफ़ाइल एक ही जगह देखी जा सकती है. मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन करके, शादी के लिए पार्टनर की तलाश की जा सकती हैयुवती ने कराया था मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन
शुक्रवार को वह लार्डगंज थाने पहुंची और आरोपित मोहम्मद हुसैन उर्फ राहुल के विरुद्ध शिकायत की। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म, धमकाने एवं एससीएसटी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। 37 वर्षीय युवती ने विवाह योग्य पात्र की तलाश के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट पर ऑनलाइन पंजीयन कराया। उसमें अपना विवरण अपलोड कियाकुछ दिन बाद राहुल नाम के एक युवक ने मेट्रोमोनियल साइट पर युवती की प्रोफाइल पर रुचि प्रदर्शित की। उसके प्रस्ताव को युवती ने स्वीकार किया। उसके बाद दोनों के बीच बातचीत आरंभ हुई कुछ दिन बाद दोनों के मध्य फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ। लगभग एक वर्ष तक दोनों बातचीत करते रहे। दोनों विवाह के लिए एकमत थे। इस पर शहर के एक रेस्टोरेंट में मुलाकात की। विवाह को लेकर अंतिम सहमति व्यक्त किया। युवक-युवती ने विवाह की बात को आगे बढ़ाने के स्वजन से बातचीत की तैयारी की।
बहाने से लॉज में मिलने बुलाया और दुष्कर्म किया
इस मामले में बातचीत के बहाने से युवक ने 22 सितंबर को युवती को दर्पण लाज में मिलने के बुलाया। उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद युवक ने धीरे-धीरे बातचीत करना कम कर दिया। युवती जब भी फोन करके विवाह की बात कहती तो वह टाल देता।
युवक के बदलते व्यवहार से युवती परेशान रहने लगी। एक दिन उसने फोन पर बातचीत के दौरान युवक से शीघ्र विवाह की जिद की। इस पर युवक ने आवेश में आकर उसे अपशब्द कहे। जातिसूचक शब्द कहते हुए युवती को अपमानित किया। इस दौरान अपने सही धर्म एवं नाम की जानकारी साझा दी। उसके बाद युवती ने जानकारी जुटाई तो उसे धोखे का पता चला। पुलिस अब आरोपित युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है। उसका घर एवं अन्य विवरण पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Jabalpur