Jabalpur News: अधेड़ पर पुरानी रंजिश के चलते प्राणघातक हमला, पढ़िए पूरी खबर


जबलपुर: जबलपुर में हनुमानताल थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर चाकू से प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है जहां पर आरोपी ने तब हमला किया जब संतोष तुनैया हाथ मुंह धो रहे थे पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना आज दोपहर लगभग 3:30 बजे की है

संतोष ने रिपोर्ट में बताया कि उसी समय निहाल उर्फ सुजल हाटे उनके घर के पास आया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौच करने लगा। संतोष ने गालियां देने से मना किया और घर के अंदर वापस आ गया। लेकिन निहाल उर्फ सुजल हाटे ने घर के अंदर जाकर चाकू लेकर आकर उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने संतोष की गर्दन में चाकू मारा, लेकिन संतोष पीछे हटने में सफल रहा। फिर चाकू संतोष के मुंह और आंख के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के समय घर में मौजूद शिवा खरेहा, सोनिया तुनईया, निक्की उसरवर्ष और दीपक उसरवर्ष ने बीच-बचाव किया, जिससे निहाल उर्फ सुजल हाटे गाली-गलौच करते हुए भाग गया।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 109(1), 333 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174


Post a Comment

Previous Post Next Post