MP News: नौकरी के पहले दिन ही सड़क हादसे का शिकार हुए आईपीएस हर्षवर्धन, मौत


  • कर्नाटक के हासन में रविवार (1 दिसंबर) को भीषण हादसा हुआ
  • सरकारी गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई
  • पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी कर एएसपी की नियुक्ति लेने से पहले ही हर्षवर्धन सिंह ने अंतिम सांस ली

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के लिए बेहद दुखद खबर है। कर्नाटक के हासन में रविवार (1 दिसंबर) को भीषण हादसा हुआ। आर्म्ड रिजर्व की सरकारी गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। हादसे में सिंगरौली के देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की मौत हो गई। पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी कर एएसपी की नियुक्ति लेने से पहले ही हर्षवर्धन सिंह ने अंतिम सांस ली। हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी थे। आईपीएस की मौत से प्रशासन में शोक की लहर है।


यह था मामला

जानकारी के अनुसार कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीएस) में चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हर्षवर्धन रविवार को अपनी सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे। शाम 5 बजे किट्टाने के पास गाड़ी का टायर फट गया। गाड़ी पलट गई। हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। लोगों ने पुलिस अधिकारी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टर ने आईपीएस अधिकारी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा घायल हो गए हैं।



आज संभालने वाले थे एडिशनल एसपी का पदभार 

हर्षवर्धन सिंह के पिता सिंगरौली के देवसर तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। हर्षवर्धन कर्नाटक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जिला प्रशिक्षण के लिए हासन जा रहे थे। हर्षवर्धन को (2 दिसंबर 2024) से एडिशनल एसपी का पदभार संभालना था। हर्षवर्धन की मौत से घर में मातम छा गया है। प्रशासन में शोक की लहर है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post