Jabalpur News: ट्रेन के नीचे छिपकर युवक ने किया 250 KM का सफर, Video देख 'टॉम क्रूज' भी पकड़ ले सर


जबलपुर। ट्रेन के ऊपर बैठकर, दरवाजे में लटक-कर और बिना टिकट होने पर शौचालय में छिपकर यात्रा के मामले से आप भी अनभिज्ञ नहीं होंगे, लेकिन गुरुवार को एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक जान हथेली पर ले ट्रेन के नीचे छिपकर यात्रा करते हुए पकड़ा गया। युवक को जबलपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने बोगी ने नीचे व्हील के पास छिपा हुआ देखा और उसे बाहर निकाला।

250 किलोमीटर की यात्रा की

रेल टिकट क्रय करने के रुपये नहीं होने पर वह ट्रेन के नीचे पहिए के पास बैठा और लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा किया। पुणे-दानापुर ट्रेन के एस-फोर कोच के नीचे पहिए के पास बैठकर इटारसी से जबलपुर पहुंच गया।

जबलपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेल कर्मियों की दृष्टि डिब्बे के नीचे पहिए के पास छिपकर बैठे यात्री पर पड़ी, तुरंत ट्रेन को रुकवाया गया, उसे बाहर निकला गया। यह तो गनीमत रही कि वह किसी अनहोनी का शिकार नहीं हुआ।

ऐसे कर्मियों के नजर में आया

पुणे-दानापुर (12149) सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आने पर जबलपुर स्टेशन के आउटर पर कैरिज एंड वैगन विभाग (एसीएंडडब्ल्यू) के कर्मी रोलिंग परीक्षण कर रहे थे। रेल कर्मी पहियों पर दृष्टि गड़ाए थे तभी उन्हें ट्रेन के एस-4 कोच के नीचे पहिए के पास एक व्यक्ति दिखा।

वह पहिए के पास ट्राली जैसी जगह पर छिपा हुआ था। यह देखते ही रेल कर्मियों ने तुरंत वायरलेस से सूचना प्रसारित की। चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दिया। उसके बाद कोच के नीचे छिपकर यात्रा कर रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बाहर नहीं आ रहा था युवक बड़ी मुश्किल से निकला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के रुकने के बाद भी यात्री बाहर नहीं निकल रहा था। जब रेल कर्मियों ने सख्त चेतावनी जारी की उसके बाद बड़ी मुश्किल से वह बाहर निकला।

जबलपुर स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस आकर रुकी, रेलवे कर्मियों ने मेंटीनेंस के दौरान युवक को ट्रेन के नीचे छिपा हुआ देखा। रेलवे प्रशासन ने उसे तुरंत बाहर निकाला। टिकट न होने के कारण युवक जान जोखिम में डालकर ट्रेन की बोगी के नीचे छिपकर सफर कर रहा था, इससे उसकी जान भी जा सकती थी।


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post