MP News: बाघ के हमले से दो की मौत, बालाघाट और उमरिया में दहशत


भोपाल। बालाघाट जिले में बाघ के हमले में 55 वर्षीय किसान सुखराम उइके की मौत हो गई। वह खेत में जुताई करने गए थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। खोजबीन के बाद गन्ने के खेत में उनका शव मिला। बाघ ने उनके शरीर के कमर के नीचे के हिस्सों को खा लिया था।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से गांव के पास बाघ और उसके शावक का मूवमेंट था। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। परिजन मृतक के बेटे को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।

उमरिया: बाघिन ने मजदूर को बनाया शिकार

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र में बाघिन ने 45 वर्षीय मजदूर कल्याण बैगा पर हमला कर उसकी जान ले ली। वह अपनी बहन के घर से लौट रहे थे। रविवार को जंगल में उनका क्षत-विक्षत शव मिला। मौके पर बाघिन के पगचिह्न पाए गए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने परिजनों को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी है। मामले की जांच जारी है।

दोनों घटनाओं के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की उदासीनता पर सवाल उठाए हैं। घटनास्थलों पर पुलिस और वन विभाग की टीमें तैनात हैं


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post