उज्जैन : उज्जैन जिले के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के सारीबारी गांव के खेत में हुई दशरथ नामक ग्रामीण की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गडरिए ने भेड़ चोर समझकर दशरथ पर गोली चला दी थी और उसके साथ मौजूद मामा के सिर पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस इस मामले में एक और आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार सारीबारी गांव के खेत से पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की थी, जिसकी पहचान बदनावर निवासी दशरथ पिता नारायण (30) के रूप में हुई थी। दशरथ अपने मामा के साथ कार्तिक मेला देखकर बदनावर स्थित अपने घर लौट रहा था। रास्ते में सारीबारी के पास वह शौच के लिए रुका था, जबकि उसका मामा कमल सड़क किनारे गाड़ी लेकर खड़ा था। इसी दौरान वहां मौजूद गडरिए ने उसे भेड़ चोर समझकर गोली मार दी और साथियों ने सड़क किनारे खड़े उसके मामा को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों का पता लगा लिया। पुलिस ने पहले हत्या के आरोपी सुरेश पिता बापू निवासी सोडंग को डेरे पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने दो साथियों संतोष निवासी सोडंग और राजस्थान निवासी एक अन्य युवक के साथ मिलकर दशरथ को गोली मार दी थी और उसके मामा पर हमला किया था।
पुलिस ने आरोपी संतोष पिता बापू और सुरेश पिता बापू निवासी ग्राम सोढंग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, गाली-गलौज और हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में अपराध दर्ज है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Madhyapradesh