RDVV Jabalpur के वाइस चांसलर पर अश्लील इशारे करने का आरोप, राज्यपाल तक पहुंची महिला अधिकारी की शिकायत


जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु(वाइस चांसलर) प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा पर महिला अधिकारी ने गंभीर अरोप लगाए हैं। महिला अधिकारी ने कुलगुरु प्रो राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ राज्यपाल, राज्य महिला आयोग व उच्च शिक्षा विभाग के नाम पर पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में अशोभनीय टिप्पणी, अभद्र इशारे, उत्पीड़न और परेशान करने वाले स्टाफ सदस्यों को बचाने की गुहार लगाई है। महिला अधिकारी ने शिकायत में कहा है कि एक महिला अधिकारी के प्रति कुलगुरु का ऐसा व्यवहार घोर आपत्तिजनक व अशोभनीय है।

महिला ने कहा- सीसीटीवी फुटेज से हो सकती है पुष्टि

कुलगुरु के आपत्तिजनक, अशोभनीय व अभद्र इशारे करने पर वह मानसिक रूप से आहत हैं। शिकायत में महिला अधिकारी ने कहा कि 21 नवंबर को तीन बजे कुलगुरु कक्ष चर्चा में दौरान अधीनस्थानों को निर्देश देते हुए उनके प्रति अशोभनीय टिप्पणी और अभद्र इशारे किए। इसकी सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि की जा सकती है।

डीईओ परीक्षा की तारखी बढ़ाने को लेकर निराधार आरोप लगाए

इसके बाद शाम को छह बजे कुलगुरु ने उनके खिलाफ डीईओ की परीक्षा की तिथि को बढ़ाने को लेकर सार्वजनिक रुप से निराधार आरोप लगाए। शिकायत में महिला अधिकारी ने 13 अक्टूबर की घटना भी जिक्र किया है। जिसमें अतिथि शिक्षकों के मानदेय के संबंध में आधारहीन टिप्पणी की गई।

इसमें विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वॉट्सअप ग्रुप में उनके खिलाफ अतिथि शिक्षकों और विभागाध्यक्षों ने अनुचित टिप्पणी की। वॉट्सअप ग्रुप का एडमिन कुलगुरु ने इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बल्कि मैसेज डीलिट करा दिए गए।

शिकायत करने पर उनको संरक्षण देकर शिकायत लेने से मना कर दिया। 20 और 21 अक्टूबर को अतिथि शिक्षकों ने धमकी भरे मैसेज भी किए। महिला अधिकारी शिकायत के साथ कुलगुरु को पत्र लिखकर वॉट्सअप मैसेज के स्क्रीनशाट की कापी भी लगाई है।

वाइस चांसलर बोले- जैसे आरोप लगाए, ऐसा कुछ भी नहीं

कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने नईदुनिया से बातचीत में बताया कि उन्हें उन्हें इस शिकायत के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। मातृशक्ति मेरे लिए पूजनीय है। जिस प्रकार के आरोप लगाए गए है, ऐसा कुछ भी नहीं है।
रात को डेढ़ बजे मैसेज करते हैं

शिकायतकर्ता महिला अधिकारी ने इस संबंध में कहा कि विश्विवद्यालय का माहौल महिला अधिकारियों व कर्मचारियों के काम करने के लिए सहीं नही है। विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वॉट्सएप ग्रुप में अतिथि शिक्षक रात को डेढ़ बजे मैसेज करते है, इस बार ग्रुप एडमिन कुलगुरु उन्हें चेतावनी देने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, जो कि गलत है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post