Highlights :
- नशे के सौदागरों के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही
- मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 महिलाओं सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
- 66 किलो 690 ग्राम गांजा कीमती लगभग 14 लाख रूपये का, 6 मोबाईल तथा 2 कार जप्त
खुशी टाइम्स/जबलपुर: प्रदीप शेन्डे ए एस पी(ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ए एस पी तथा एस.डी.ओ.पी. सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना मझौली की टीम द्वारा 3 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को 66 किलो 690 ग्राम गांजा कीमती लगभग 14 लाख के साथ 2 कार में रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी मझौली श्री जय प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ पासिंग कीे 2 कार मेें मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सुहार नदी के पहले सिहोरा रोड नरेन्द्र सिंह के खेत के सामने नाकाबंदी की गई तभी सिहोरा तरफ से मुखबिर द्वारा बतायेनुसार 2 कार सफेद रंग की एक्सयूव्ही 500 एवं एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आते दिखीं जिन्हें रोककर एक्सयूव्ही 500 में बैठे वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ खरे उम्र 22 वर्ष एवं चालक के बाजू में बैठी महिला ने अपना नाम सत्यकला खरे पति विश्वजीत प्रधान उम्र 48 वर्ष तथा पीछे बैठी महिला ने अपना नाम कंचन ठाकुर पति मंटू ठाकुर उम्र 24 वर्ष एवं सोनू बर्मन पिता महेश बर्मन उम्र 22 वर्ष सभी निवासी सिहोरा बताये तथा स्विफ्ट कार के चालक ने अपना नाम लखन बर्मन उम्र 20 वर्ष तथा चालक के बगल वाली सीट में बैठी महिला ने अपना नाम ममता बर्मन उर्फ मुन्नी पति महेश बर्मन उम्र 50 वर्ष, पीछे की सीट मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक लोधी उम्र 21 वर्ष सभी निवासी सिहोरा बताये
दोनों वाहनों में बैठे पुरूष एवं महिलाओं को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर एक्सयूव्ही 500 कार में रखे एक थैले में टेप से लिपटे हुये 4 पैकिट में तथा डिक्की मे रखे 2 बैग के अंदर में टेप से लिपटे हुये 27 पैकिट तथा इसी प्रकार स्विफ्ट कार में कार की डिक्की मे 1 बैग में 9 पैकिट एंव पिट्ठू बैग में 10 पैकिट तथा 1 पीले रंग की बोरी के अंदर 14 पैकिट टेप से लिपटे हुये मिले जिन्हे खोलकर चैक करने पर मादक पदार्थ गांजा मिला,
तौेल करने पर कुल 66 किलो 690 ग्राम गांजा कीमती लगभग 14 लाख रूपये का होना पाया गया, गांजा के सम्बंध मे पूछताछ करने पर सभी ने सुुंदरगढ़ उड़ीसा से गांजा लाना एवं कटंगी निवासी खित्तू उर्फ खिलावन लोधी केा देने के लिये ले जाना बताये
आरोपियों के कब्जे से 66 किलो 690 ग्राम गांजा एवं 6 मोबाईल तथा एक्सयूवी 500 एवं स्विफ्ट कार जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Jabalpur