Jabalpur News: बुलेट सवार युवकों का ई - रिक्शा चालक से विवाद, पत्नी के सामने करदी सरेआम हत्या


Highlights
  • गोहलपुर थाने में पूरा मामला दर्ज हुआ है
  • पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में लग गई है
खुशी टाइम्स/जबलपुर : मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बुलेट सवार दो युवकों ने ई रिक्शा चालक की उसकी पत्नी और बच्चे के सामने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक की पत्नी आरोपियों से मन्नतें करती रही लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। गोहलपुर थाने में पूरा मामला दर्ज हुआ है, पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में लग गई है।

दरअसल, पूरी घटना बीती रात करीब 12 बजे की है। मकबूल अहमद अंसारी उर्फ टिंगू अपनी पत्नी का ईलाज करवाकर अस्पताल से वापस लौट रहा था। टिंगू ई-रिक्शा चलाता है। ई - रिक्शा से ही वह अस्पताल से लौट रहा था तभी गोहलपुर पानी टंकी के पास बुलेट से उसकी टक्कर हो गई। बाइक सवार दोनों युवक तुरंत उतरे और टिंगू से गाली गलौज करने लगे। टिंगू और उसकी पत्नी बुलेट सवार युवकों को समझाने की कोशिश करने लगे। बात बढ़ती देख टिंगू ने कहा नुकसान दोनों का हुआ है चलकर पुलिस में शिकायत कर देते हैं। इतना सुनते ही बाइक सवार युवकों ने चाकू निकालकर हमला करना शुरू कर दिया और कहा कि "अब पुलिस से जाकर बताना कि तुझे चाकू मारकर जान ले ली है

मृतक की पत्नी ने बताया

मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपी बुलेट में थे उनको मैं नहीं पहचानती टक्कर होने के बाद मेरे पति ने उन्हें खूब समझाया लेकिन वो चाकू निकालकर हमला करने लगे। तब मैंने खूब मिन्नतें भी की लेकिन वो नहीं माने। पति के जमीन में गिरते ही मुझे धक्का देकर चाकू दिखाते हुए दोनों आरोपी फरार हो गए।" पत्नी ने आसपास के लोगों को बुलाकर टिंकू को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

बीचो-बीच हत्या होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया

शहर के बीचो-बीच हत्या होने के बाद हड़कंप मच गया। गोहलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लोगों से पूछताछ की। गोहलपुर थाने में एसआई किशोर बागरी ने बताया कि "वारदात के समय टिंगू की पत्नी और एक बच्चा रिक्शा में बैठे थे। आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174 

Post a Comment

Previous Post Next Post