![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiHxqaPP3gLh1QKhpvnB77XwYWKWBSkneVUhKPGF6Re7-mfmKEa4u4Vx65n-g6eQjlHDOMAWPDhj7c-XF-pR1vT7T2vd2pNV3SHQzPc5jNljPODiJP_gyI2McSsKvuqLRE2pJgxWQcNylJlLtrQecwje29LQTjXjIK5k62ybo9fd8TsjNur1itDyDEkDGQt/w541-h295-rw/Screenshot_766.png)
खुशी टाइम्स/जबलपुर। नये बिजनेस आइडिया के साथ नया उद्यम स्थापित करने के इच्छुक निवेशकों की सहायता के लिये कलेक्टर कार्यालय में स्थापित निवेश प्रोत्साहन केंद्र द्वारा मंगलवार 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे मानस भवन स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में "स्टार्टअप" पर कॉफी विथ एक्सपर्ट्स का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कॉफी विथ एक्सपर्टस के इस कार्यक्रम में जबलपुर में स्टार्टअप की संभावनाओं पर चर्चा होगी तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा इसे प्रोत्साहन देने की शासन की नीतियों की जानकारी दी जायेगी।
ज्ञात हो कि निवेश को प्रोत्साहन देने और जबलपुर में औद्योगिक इकाई स्थापित करने के इच्छुक निवेशकों को सहूलियत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय में स्थापित किये गये निवेश प्रोत्साहन केंद्र में कलेक्टर दीपक सक्सेना की नवाचारी पहल के तहत प्रत्येक मंगलवार को कॉफी विद एक्सपर्टस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में आगामी मंगलवार 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे से स्टार्टअप पर कॉफी विद एक्स्पर्ट्स का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Jabalpur