
खुशी टाइम्स/जबलपुर। अबसे कुछ देर पहले कठोंदा स्थित फटाका बाजार में 25 नम्बर दुकान में पहले आग लगी और देखते ही देखते इसमें कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही दुकानदारों ने सबसे पहले अपने पास रख ले अग्निशामक यंत्र से आज बुझाने की कोशिश की लेकिन आग लगातार फैलती चली गई। उसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाया है।
प्रारंभिक जानकारी के मनोज जायसवाल की 25 नंबर की दुकान में पहले आग लगी थी। जिसमें दुकान संचालक मनोज जायसवाल ने बताया कि उसकी दुकान में पीछे से कोई कुछ डालकर चला गया था जिसके बाद आग लगी और 3 से 4 दुकानों को अपनी चपेट में लिया। अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाते हुए आग को बुझा दिया है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Jabalpur