जबलपुर : अधारताल थाना अंतर्गत लोन के नाम पर धोखाधड़ी कर लोन की रकम को हजम कर जाने वाले सुमित पांडे के खिलाफ आधार ताल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि आरोपी सुमित पांडे लोगों से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी किया करता था और उनके नाम से निकले हुए लोन के पैसे को खुद खा जाया करता था। एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार शिंदे ने जानकारी देते हुए बताया कि आधारताल थाना क्षेत्र में दो शिकायतकर्ताओं में आरोपी सुमित पांडे के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धोखाधड़ी के सारे सबूत एकत्र कर लिए गए हैं वहीं सुमित पांडे के ठिकानों पर भी लगातार दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपी सुमित पांडे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा सुमित पांडे पर 24 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है,
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Jabalpur