खुशी टाइम्स/जबलपुर। गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित किये जाने वाले जिले के मुख्य समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में है। इस बीच आज शुक्रवार की सुबह समारोह में प्रस्तुत की जाने वाली परेड की अंतिम और फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुई।
अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुये मुख्य समारोह की तरह अंतिम रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल भी की गई। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सहित प्रशासन एवं पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।
ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में सुबह 9 बजे आयोजित जिले के मुख्य समारोह में कलेक्टर दीपक सक्सेना राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Jabalpur