MP News: शासन एवं समाज के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है जन अभियान परिषद : विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु


खुशी टाइम्स/भोपाल।
 मध्यप्रदेश जन आभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत आज बुधवार को कार्यरत परामर्शदाताओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के बायोफर्टिलाईजर सेमिनार हाल में प्रारंभ हुआ। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर पनागर के विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु, संचालक शिक्षण जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय डॉ अभिषेक शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार श्री रविंद्र बाजपेई एवं जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक रवि बर्मन की उपस्थिति में हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री सुशील तिवारी इंदू ने कहा कि जन अभियान परिषद के मेंटर्स, कार्यकर्ता एवं संस्थाएँ शासन की केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने में भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद सरकार तथा समाज और जनता के बीच महत्वपूर्ण कड़ी की भांति कार्य करता है। परिषद के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम निश्चित ही प्रतिभागियों के कौशल एवं दक्षता को बढ़ाने का कार्य करेगा, जिसका लाभ शासन और समाज दोनों को होगा और कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक हिन्दी एक्सप्रेस के प्रधान संपादक श्री रविंद्र बाजपेई ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सामाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले सामाचार की गुणवत्ता समाचार के वास्तविक तथ्यों पर आधारित होती है। मीडिया समाज में हो रहे कार्यों और घटनाओं को ही प्रकाशित करता है। श्री बाजपेई ने अपने संबोधन में मीडिया के साथ समन्वय पर विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक शुक्ला ने नवीन शिक्षा नीति-2020 के विविध आयामों की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यशाला की रुपरेखा एवं इसकी आवश्यकताओं के बारे में संभाग समन्वयक रवि बर्मन ने जानकारी दी। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर जिला समन्वयक जबलपुर प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा स्वागत भाषण एवं दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के विविध आयामों के साथ ही मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक बताया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज जिला स्तरीय प्रशिक्षक जिला समन्वयक नरसिंहपुर जय नारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के संचालन एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में बताया। इसी प्रकार जिला समन्वयक बालाघाट सुशील बर्मन ने पाठ्यक्रम के तकनीकी सत्र के बारे में प्रशिक्षण दिया।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174 

Post a Comment

Previous Post Next Post