
दिनांक 27- 1- 2025 को सुबह लगभग 9:30 बजे उसके मामा का लड़का चंदन पाठक ने आकर बताया कि मनोज साहू आदि से टिमरी चौराहे पर झगड़ा हो गया है वह विपिन की मोटरसाइकिल में बैठकर जब चौराहे पर पहुंचा तो ग्राम टीमरी के रहने वाले पप्पू नारायण साहू चंदू उर्फ चंद्रभान साहू दिनेश साहू मनोज साहू एवं संदीप नामदेव और लाली अमित साहू अपनी सफेद रंग क्रेटा कार में टीमरी तिराहे पर उतरे और उन्होंने तलवार , कुल्हाड़ी फरसा से हमला कर दिया। जिसमें उसके मम्मी-रे-भाई सतीश पाठक उर्फ कुंजन, मनीष पाठक, एवं भतीजे समीर दुबे अनिकेत दुबे, की मृत्यु हो चुकी थी इसी के साथ उन्होंने उनके ऊपर भी हमला किया जिसमें उनका गंभीर चोटे आई हैं।
पुरानी रंजिश हत्या का कारण
पूरे मामले में हत्या का कारण पुरानी पुरानी रंजिश बताया जा रहा है जिसमें दोनों पक्षों का एक बार विवाद भी हुआ था जो थाने तक पहुंचा था। इसी के साथ पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी इसी को लेकर दोनों पक्ष में आपस में विवाद हुआ था।
नुनसर चौकी प्रभारी निलंबित
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक में बताया कि इसकी जांच भी कराई जाएगी कि जो आरोप लगे हैं कि इसकी शिकायत पहले से पुलिस को दी गई थी कि यहां पर बड़ा झगड़ा हो सकता है। फिलहाल इस मामले में नुनसर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Jabalpur