MP News: स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा देह व्यापार, 40 लड़के- लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले


मध्यप्रदेश/भोपाल : भोपाल क्राइम ब्रांच की 10 टीमों ने भोपाल के अलग-अलग इलाकों में स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई कर 60 से अधिक युवक- युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। शहर के 6 स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। 

22 लड़कियां और 18 लड़के आपत्तिजनक हालत में पकड़े  गए 

स्पा सेंटर पर चल रहे गोरख धंधे का भांडा फोड़ करते हुए पुलिस ने बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की है। क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शनिवार रात 6 बजे से रात 9 बजे तक कार्रवाई है। क्राइम ब्रांच ने करीब 250 पुलिस जवानों के साथ मिलकर ने एमपीनगर में स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मनसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकिज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरु नगर स्थित ताज व क्लासिक स्पा सेंटर और बागसेवनिया स्थित ग्रीन वेली स्पा सेंटर में छापे में कार्रवाई की। अकेले ग्रीन वेली स्पा सेंटर से 22 लड़कियां और 18 लड़के आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया है। पुलिस को शहरभर के स्पा सेंटर पर छापा मारना था लेकिन जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई तो वह अपने- अपने स्पा सेंटर बंद करके भाग निकले। क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों के थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। 

भोपाल के कई इलाकों से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा 

क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि भोपाल के कई इलाकों से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शाम को 6 बजे से स्पा एमपीनगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटरों में छापा मार कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच सहित थाना पुलिस के करीब 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने द ग्रीन वेली, मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, नक्षत्र स्पा सेंटर, नाहरे स्पा सेंटर, ताज व क्लासिक स्पा सेंटर में दबिश दी गई, इस दौरान स्पा सेंटरों से शराब की बॉटल, शर्क्ति वर्धक टेबलेट सहित संबध बनाने में प्रयोग की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच ने करीब 60 आरोपियों को थाना क्षेत्र के हिसाब से आगे की कार्रवाई करने के लिए एमपी नगर थाना, कमला नगर थाना और बागसेवनिया थाने में सुपुर्द कर दिया है। 

स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच पुलिस ने करीब 10 स्पा सेंटर पर रेड की थी, इसमें 5 ऐसे ठिकाने मिले जहां स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस की अलग अलग ठिकानों पर रेड हुई तो कई अन्य क्षेत्रों में संचालक अपना स्पा सेंटर बंद कर भाग गए। जिसके चलते कई स्थानों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। रेड के बाद पुलिस मिसरौद थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल भी गई थी लेकिन वहां सभी स्पा सेंटर बंद मिले।

5-7 स्पा सेंटरों पर दबिश दी गई 40 लड़के- लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले

क्राइम ब्रांच ने थाना पुलिस की मदद से 3 थाना क्षेत्रों के 6 स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई है। कमला नगर स्थित नेहरू नगर के क्लासिक व ताज स्पा, एमपी नगर के मिकाशो स्पा और मानसरोवर कॉम्प्लेक्स स्थित नक्षत्र स्पा, बागसेवनिया स्थित ग्रीन वेली स्पा सेंटर शामिल है। पुलिस ने स्पा सेंटर से शराब की बोतल और कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। कार्रवाई को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्र का कहना है कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायती आ रही थी। इसी को लेकर 5-7 स्पा सेंटरों पर दबिश दी गई थी। जहां से करीब 40 लड़के- लड़किया आपत्तिजनक हालात में मिले है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। 

स्पा सेंटर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शहर में आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post