MP News: सिंधु नेत्र सेवा समिति द्वारा आयोजित नेत्र शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुये लोक निर्माण मंत्री


खुशी टाइम्स/जबलपुर:
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने सिंधु नेत्र सेवा समिति द्वारा किये जा रहे नेत्र रोगियों सेवा के कार्य को अनुपम और अनुकरणीय बताया है। 

श्री सिंह आज गुरुवार को सिंधु नेत्र सेवा समिति द्वारा जिलहरी घाट स्थित सिंधु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित 46 वे निःशुल्क नेत्र शिविर के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से यहाँ नेत्र शिविर में शामिल हो रहे हैं और उन्हें हर वर्ष पहले से ज्यादा बेहतर व्यवस्थाएं देखने मिली हैं। 

श्री सिंह ने सिंधी समाज और सिंधु नेत्र सेवा समिति के पदाधिकारियों को परोपकार के ऐसे प्रकल्प को निरंतरता प्रदान करने के लिये साधुवाद दिया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डॉ के सी देवानी, डॉ डी पी लालवानी एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post