सलमान खान के घर की बढ़ाई सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद बालकनी में लगाए गए बुलेट प्रूफ ग्लास…


महाराष्ट्र /बांद्रा : सलमान खान लंबे वक्त से काला हिरण मामले में लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर हैं. साल 2024 में कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इतना ही नहीं, उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही पूरा खान परिवार परेशान था.

यूं तो सलमान खान की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है. पर नए साल की शुरुआत में ही सुरक्षा इंतजाम को और पुख्ता कर लिया गया है. अब उनके गैलक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में बुलेट प्रूफ ग्लास लगाए गए हैं.

सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर गैलक्सी अपार्टमेंट में यह बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा गैलक्सी अपार्टमेंट के हर किनारे पर हाई सिक्योरिटी ट्रेसर भी लगाए गए हैं.

सलमान की बढ़ाई सुरक्षा, घर में हुए ये बदलाव

दरअसल सलमान खान के घर की बालकनी में बुलेट प्रूफ कांच की दीवार बनाई गई है. यह वही बालकनी है, जहां से सलमान खान खड़े होकर ईद, दीवाली और अपने जन्मदिन पर सैंकड़ो फैन्स का शुक्रिया अदा करते हैं. पर उनकी और परिवार की सुरक्षा को देखते हुए इसे अब बुलेट प्रूफ कांच की दीवार लगाकर बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही खिड़कियों पर भी बुलेट प्रूफ कांच लगाए गए हैं. इसके अलावा कुछ और हाई टेक सिक्योरिटी के इक्विपमेंट भी इंस्टॉल किए गए हैं.

गैलक्सी अपार्टमेंट में बुलेट प्रूफ कांच की दीवार


घर के सामने बनाई गई पुलिस चौकी

फिलहाल एक तरफ ही बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया है. दूसरी तरफ अब भी काम जारी है. साथ ही हाई सिक्योरिटी ट्रेसर भी लगाए गए हैं. सलमान खान की सुरक्षा के लिए घर के बाहर हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. साथ ही पुलिस ने घर के ठीक सामने चौकी बना ली है.

दरअसल बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 85 दिन बाद सोमवार को 4590 पन्ने का आरोप पत्र मकोका कोर्ट में दायर किया. यह आरोप पत्र अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार 26 आरोपियों और 3 फरार आरोपियों के खिलाफ दायर किया गया है. आरोपियों के नाम बताए गए है- शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई. इसके अलावा आरोप पत्र में कुल 180 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं.

दरअसल सलमान खान के घर के बाहर बीते साल 14 अप्रैल को 5 राउंड फायरिंग की गई थी. जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या भी कर दी गई थी. उसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post