Jabalpur News: फायनेंस कम्पनी के कलेक्शन एजेण्ट को चाकू अड़ाकर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

  • रूम पार्टनर ने ही करवाई थी साथियों से लूट एवं नगद 75 हजार रूपये एवं 2 मोबाइल जप्त

गिरफ्तार आरोपी नाम पता-

1- सचिन मेहरा पिता कोमल कुमार मेहरा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मुडेरी थाना जवेरा जिला दमोह वर्तमान पता गुरुकुल स्कूल के पीछे धनवंतरीनगर

2- सचिन पटेल पिता राकेश कुमार पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सतधारा कुमी थाना मझगवां वर्तमान पता बबलू उपाध्याय का किराए का मकान जय प्रकाश नगर थाना आधारताल,


जबलपुर : थाना संजीवीनगर में दिनॉक 11-12-24 को विवेक कुमार काछी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम गिदुरहा थाना मझगवां हाल गुरुकुल स्कूल के पास बाधवा टेन्ट हाउस के सामने धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह भारत फायनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेन्ट का काम करता है। दिनांक 11.12.2024 को सुबह करीब 7.30 बजे कंपनी का बैग एवं टैबलेट लेकर अपनी मोटर साइकिल क्र. एमपी 21 एम 3135 से कलेक्शन करने के लिए निकला था । सबसे पहले बहदन में मनीषा के यहां से 31,300 रुपये, फिर बहदन से गुड्डीबाई के यहां से 45,050 रुपये फिर ग्राम सिलुआ से मीरा बाई के यहां 66,905 रुपये एवं ग्राम जमुनिया से 13,200 रुपये कलेक्ट किया। कलेक्शन के कुल 1 लाख 56 हजार 455 रुपये अपने कंपनी द्वारा प्रदाय ब्लैक ब्राउन रंग के बैग में रखकर ग्राम जमुनिया से वापस आफिस जा रहा था दोपहर करीबन 1-30 बजे दोपहर में बहदन नहर के पास सर्विस लेन में तीन लड़के जिनकी उम्र करीब 20 से 25 साल होगी ड्रीम युगा होण्डा कंपनी की लाल काले रंग की बिना नंबर की मोटर साइकिल से उसका पीछा करते हुए आये एवं उसकी मोटर साइकिल के आगे अपनी मोटर साइकिल अड़ाकर उसे रोक लिए उनमे से एक लडके ने उसे पकड़ लिया तथा एक लडके ने उसे पीछे से चाकू अडाया था तथा एक ने उससे बैग छीन लिया। बैग जिसमे कुल कलेक्शन के 1,56,455 रुपये एवं कंपनी का टैबलेट बायोमेट्रिक मशीन कीमती 10,000 रूपये का था को अज्ञात तीन लडके छीन कर भाग गये हैं। तीनो लडकों में से एक ने काले रंग की जैकेट , काला भद्दा रंग का पेन्ट दूसरे ने मेरुन रंग की जैकेट व काले रंग की जींस एवं तीसरे ने हल्के हरे रंग की जैकेट एवं काले रंग पेन्ट पहना था। रिपोर्ट पर धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच आर पाण्डे के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री बुंदेलधर द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी

गठित टीम के द्वारा पतासाजी के लगभग 200 सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले गये तथा फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हर्ष विश्वकर्मा, आनंद श्रीवास, रोहित कोल तीनो निवासी अमखेरा कुदवारी थाना गोहलपुर के रूप में हुई, लूट करने वाले आरोपी आनंद श्रीवास की बात कंपनी के ही कर्मचारी सचिन मेहरा (जो कि प्रार्थी का रुममेट है) से घटना दिनांक के दिन हुई है संदेह के आधार पर सचिन मेहरा से पूछताछ की गई सचिन मेहरा द्वारा बताया गया कि मेरेे द्वारा कंपनी में लगभग 45 हजार रुपये की गडबडी की गई है जिस कारण से मेरेे सीनियर अधिकारी 45 हजार रुपये जमा करने का बोल रहे थे तथा पुलिस में शिकायत करने का कह रहे थे। मैनेे अपने जूनियर सचिन पटेल निवासी आधारताल जयप्रकाश नगर से उपरोक्त विषय में चर्चा की तथा सचिन पटेल ने अपने दोस्त हर्ष विश्वकर्मा एवं आनंद श्रीवास से सचिन मेहरा की मुलाकात कराई थी, चारों ने दिनांक 11-12-2024 को विवेक कुमार केा लूटने की योजना बनाई थी एवं योजना के अनुसार हर्ष विश्वकर्मा एवं आनंद श्रीवास ने अपने एक अन्य साथी रोहित कोल के साथ दिनांक 11-12-2024 को विवेक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया तथा लूट की रकम से 80 हजार रुपये सचिन मेहरा को तथा 7 हजार रुपये सचिन पटेल को दिनांक 21-12-2024 को दे दिये। शेष राशि 69 हजार रुपये हर्ष विश्वकर्मा, आनंद श्रीवास एवं रोहित कोल ने रख लिए। प्रकरण में आरोपी सचिन मेहरा से 70 हजार रुपये एवं सचिन पटेल से 5 हजार रुपये जप्त किये गए एवं शेष राशि खर्च होना बता रहे हैं। आरोपियो को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर शेष तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है तथा प्रकरण में धारा 61 बीएनएस का इजाफा किया गया है।

उल्लेख भूमिका :-थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी, चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक ह्दय नारायण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रमेश पटेल, आरक्षक रजनीश यादव, मनोज मिश्रा एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, आरक्षक विनय सिंह, राजेश मिश्रा, आशुतोष की सराहनीय भूमिका रही।


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post