Jabalpur News: दहेज की लालच में बर्बाद हुई नवविवाहिता की जिंदगी, 20 लाख रुपए फॉर्च्यूनर कार ना दे पाने पर पत्नी को धक्का देकर निकाला घर से बाहर


खुशी टाइम्स/जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 20 वर्षीय श्रीमती शोनाली शांडिल्य ने अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए मानसिक प्रताड़ना दी गई। ससुराल वालों की मांग 20 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर कार की थी शोनाली के माता-पिता ने समझौता कराने की कोशिश की, तो उन्हें भी अपमानित किया गया और उनकी बेटी को ससुराल से निकाल दिया गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शोनाली ने बताया कि उसकी शादी शुभम शांडिल्य के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी

शादी में उसके माता-पिता ने गृहस्थी का सामान, गहने और 3 लाख रुपये नगद दिए थे 

शादी के बाद से ही पति और रिश्तेदारों का व्योहार बादल गया 

शादी के बाद से ही पति शुभम और ससुराल वालों का रवैया बदल गया। सास पुष्पा शांडिल्य, ससुर हेमंत शांडिल्य, जेठ सुनील शांडिल्य, जेठानी रोशनी शांडिल्य, देवर अनिल शांडिल्य, और मामी सास का बेटा करन सिंगारे लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 

20 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर कार की करने लगे मांग

ससुराल वाले दहेज कम लाने का ताना देते हुए 20 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर कार की मांग करने लगे। शोनाली ने बताया कि जब उसके माता-पिता ससुराल पहुंचे, तो ससुरालवालों ने गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद जब माता-पिता ने उसे ससुराल छोड़ने की कोशिश की, तो ससुरालवालों ने धक्का देकर बाहर निकाल दिया और सामान लौटाने से इनकार कर दिया।

शिकायत पर थाना माढ़ोताल पुलिस ने पति शुभम शांडिल्य, सास पुष्पा शांडिल्य, ससुर हेमंत शांडिल्य, जेठ सुनील शांडिल्य, जेठानी रोशनी शांडिल्य, देवर अनिल शांडिल्य, और करन सिंगारे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 85, 316, 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3, 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174 

Post a Comment

Previous Post Next Post