Jabalpur News: ई-रिक्शा की धमाचौकड़ी रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने उठाए सख्त कदम


खुशी टाइम्स/जबलपुर: यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालकों की अनियमित आवाजाही और धमाचौकड़ी को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है। इस पहल के तहत मालवीय चौक, घमापुर और गढ़ा यातायात थानों में रूट निर्धारण के लिए आवेदन लेना शुरू किया गया है।

प्रमुख प्रावधान:आवेदन शुल्क:
रूट निर्धारण के लिए 50 रुपए शुल्क लिया जाएगा।

रूट नंबर और रंग स्टीकर:
हर ई-रिक्शा को निर्धारित रूट के अनुसार एक रूट नंबर और अलग-अलग रंग के स्टीकर दिए जाएंगे।

रूट की संख्या संतुलित: 
प्रत्येक रूट पर ई-रिक्शा की संख्या को संतुलित रखा जाएगा ताकि किसी रूट पर अधिक भीड़भाड़ न हो।

कड़ी कार्यवाही:

यदि कोई ई-रिक्शा चालक निर्धारित रूट को छोड़कर अन्य रूट पर चलता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त चालानी कार्यवाही की जाएगी। यातायात पुलिस का कहना है कि यह कदम शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और लोगों को सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है। इससे ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर भी लगाम लगने की उम्मीद है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post