जानकारी मिलने पर जबलपुर, यादव कॉलोनी के रहवासी महक के पिता कुछ रिश्तेदारों के साथ मेडिकल पुहंचे और पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा कारवाही करने पर मृतिका का शव को पोस्ट मार्टम लिए भेज दिया गया।
महक के चेहरे, गले, हाथों पर मारपीट के निशान देखे गये
जानकारी के अनुसार पोस्ट मार्टम के दौरान मृतिका महक के पिता मुकेश वर्मा नामदेव एवं बड़े पापा अशोक वर्मा नामदेव के अनुसार मृतिका के पति वैभब गुप्ता , ससुर श्याम गुप्ता तथा सास कविता गुप्ता द्वारा विवाह के बाद से दहेज की मांग कर परेशान किया जा रहा था तथा महक के साथ मारपीट की जा रही थी जब महक मायके जबलपुर आती थी तो उसके चेहरे, गले, हाथों पर मारपीट के निशान देखे गये है।
पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार जांच अभी जारी है, और वैभब गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Madhyapradesh