MP News: गले में अंगूर फंसने से 16 माह के बच्चे की मौत


खुशी टाइम्स/उज्जैन। 16 माह के बालक के गले में अंगूर फंसने से उसकी मौत हो गई। मामले में माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। बालक अपनी मां के साथ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से उज्जैन आया था। यहां उसकी मां देवास रोड स्थित अभिनंदन परिसर में लगे मेले में बैग की दुकान संचालित कर रही थी। माधवनगर पुलिस ने बताया कि हफीजा पत्नी सिनहाज हुसैन निवासी राम नगर मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल उज्जैन आई हुई है। हफीजा देवास रोड स्थित अभिनंदन परिसर में लगे मेले में बैग की दुकान संचालित कर रही है। हफीजा के साथ उसका 16 माह का पुत्र बाबू उर्फ अहद पुत्र सिनहाज हुसैन भी आया हुआ था।

बालक अपनी मां के साथ अभिनंदन परिसर में ही रह रहा था। जहां उसकी मां ने अंगूर खाने के लिए रखे थे। बाबू ने अंगूर खाया था। अंगूर गले में फंसने से वह छटपटाने के बाद बेहोश हो गया। आसपास के दुकानदारों की मदद से हफीजा अपने बेटे को लेकर चरक अस्पताल पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बालक की श्वास नली में अंगूर फंस गया था। इससे उसकी मौत हुई है। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post