MP News: जापान यात्रा में मध्यप्रदेश के विकास का नया अध्याय लिखा गया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव


खुशी टाइम्स,भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जापानी संस्कृति से परिचय लेकर वहां के निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने तक की चार दिवसीय जापान यात्रा अत्यंत सुखद एवं सफल रही। निश्चित ही जापान की यह यात्रा मध्यप्रदेश में निवेश के नये आयाम गढ़ेगी और फरवरी में भोपाल में आयोजित होने जा रही 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' (Global Investors Summit) में सहयोगी देश (Partner Country) के रूप में जापान की सहभागिता से दोनों देशों के बीच संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के असरदार प्रयास से यहां निवेश बढ़ रहा है। निवेश बढ़ने से प्रदेश के जन-जन की हर आस अब पूरी होगी। उन्होंने कहा कि जापान यात्रा में मध्यप्रदेश के विकास का नया अध्याय लिखा गया है। 

विगत 28 से 31 जनवरी2025 तक मध्यप्रदेश की उन्नति के साथ राज्य को नई दिशा देने के लिए जो अभिनव प्रयास हुए हैं, वह राज्य के इतिहास में दूरगामी प्रभाव छोड़ने वाले हैं।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post