
खुशी टाइम्स\लहार (भिंड)। इकलौते बेटे ने अपनी मां की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी और शव के पास करीब छह घंटे तक बैठा रहा। यह दिल दहला देने वाली घटना लहार थाना क्षेत्र के जमुहां गांव में हुई। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी विस्तार से
मृतका सावित्री (60) पत्नी स्व. मंगल प्रसाद दौहरे अपने इकलौते बेटे रामबाबू दौहरे के साथ रहती थी। मां-बेटे के बीच लंबे समय से अनबन थी। रामबाबू की शादी के बाद उसकी पत्नी और मां में झगड़े होते रहते थे, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी सात साल पहले उसे छोड़कर चली गई और दूसरी शादी कर ली। रामबाबू अपनी मां को इसका जिम्मेदार मानता था, जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 से 4 बजे के बीच एक बार फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर रामबाबू ने फावड़े से अपनी मां पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद वह शव के पास बैठा रहा और किसी को इसकी जानकारी नहीं दी।मंगलवार दोपहर जब महिला के देवर बुधु सिंह जाटव घर पहुंचे तो आरोपी ने खुद ही हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
@रहमान
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Lahar