खुशी टाइम्स\भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लड़की के मायके वालो ने लगाया आरोप दहेज़ और पैसो के लिए करता था बेटी को प्रताड़ित।
पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे फिलहाल खुदकुशी का कारण साफ हो सके। मामला कायम कर पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। खबरों पर उपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हट्सऐप ग्रुप से
घटना की जानकारी विस्तार से
शंकर नगर उड़िया बस्ती छोला की रहने वाली काजल गुप्ता (20) की शादी करीब एक साल पहले 4 मार्च 2024 पति गोली गुप्ता से हुई थी काजल का पति ऑटो चलाता है और काजल एक घरेलु महिला थी गोली गुप्ता ने बुधवार देर रात काजल के मायके वालों को फोन कर बताया की काजल की तबीयत बहुत खराब हो गई है और वह काजल को अस्पताल लेकर आया है। जब काजल के मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो उन्हें काजल की लाश मिली। लाश को देख कर मायके वालो ने यह आरोप लगाया की शादी के बाद से ही गोली गुप्ता उनकी बेटी को मायके से पैसा लाने की बात पर आए दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इसके साथ ही उस पर मायके से अलग-अलग सामान दिलाने का दबाव बनाता था। बीते दिनो गोली गुप्ता को मायके वालो की तरफ से एक मोबाइल फोन दिलाया गया था लेकिन अब वह गाड़ी की मांग करते हुए बेटी को प्रताड़ित करता था। गोलू गुप्ता की हरकतों से तंग आकर उनकी बेटी ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया और आपको बता दे की 12 दिन बाद ही उसकी शादी की पहली एनिवर्सरी आने वाली थी।पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे फिलहाल खुदकुशी का कारण साफ हो सके। मामला कायम कर पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। खबरों पर उपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हट्सऐप ग्रुप से
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174