नहीं मिली छुट्टी तो सरकारी कर्मचारी ने 3 साथियों को घोंपा चाकू, पढ़िए पूरी खबर


खुशी टाइम्स/बंगाल : पश्चिम बंगाल में राजधानी कोलकाता की सड़कों पर एक सनकी युवक का आतंक देखने को मिला है। यह सनकी युवक कोई और नहीं, बल्कि पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग में तैनात एक सरकारी कर्मचारी है। इस युवक ने चार लोगों को चाकू घोंप दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी हाथों में चाकू लिए घूमता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने ऑफिस में छुट्टी के लिए आवेदन किया था। लेकिन किसी कारणवस उसकी छुट्टी मंजूर नहीं हुई. इससे युवक आक्रोशित हो गया था।

कोलकाता पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अमित कुमार सरकार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छुट्टी ना मिलने से नाराज आरोपी ने अपने ऑफिस के बाहर बीच सड़क पर अपने साथियों के ऊपर हमला किया।घटना न्यू टाउन टेक्निकल एजुकेशन बिल्डिंग के पास गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। आरोपी की तैनाती भी इसी दफ्तर में है। जानकारी के मुताबिक आरोपी छुट्टी ना मिलने पर नाराज होकर ऑफिस से बाहर निकला। इतने में सामने से आ रहे उसके तीन सहकर्मियों ने उससे गुस्से का कारण पूछ लिया। इससे उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया।

पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार 

आरोपी ने इसी गुस्से में इन तीनों ही सहकर्मियों के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इसके बाद आरोपी वही चाकू हाथ में लिए रोड पर घूमते नजर आया। सूचना मिलने पर मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी को चाकू फेंकने को कहा गया। बावजूद इसके आरोपी कुछ देर तक तो चाकू हाथ में लिए रहा। लेकिन बाद में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उसे टेक्नो सिटी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

तीनों सहकर्मियों की हालत नाजुक

उधर, आरोपी के हमले में घायल तीनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि उसने छुट्टी के लिए आवेदन किया था। लेकिन वहां से उसके और उसके पिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस बात से वह गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के साथ पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक की जांच में पता चला है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बावजूद इसके पुलिस घटना की तह में जाने की कोशिश कर रही है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post