Jabalpur News: पनागर थाने में लगातार पकड़े जा रहे अवैध हथियार


  • क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की कार्यवाही
  • अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त

खुशी टाइम्स/जबलपुर।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/ उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पनागर अंतर्गत कुशनेर ब्रिज के पास एक व्यक्ति कोई अपराध घटित करने की फिराक में अवैध हथियार रखे खडा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा क्राईम ब्रांच मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, कुशनेर ब्रिज के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम हेमंत पटैल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम कुशनेर बताया जो तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल एवं एक कारतूस रखे मिला। आरोपी के कब्जे से देशी एक पिस्टल , 1 कारतूस जप्त करते हुये धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका: -
आरोपी केा अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह एवं थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में उप निरीक्षक जी.सी. चौधरी, आरक्षक जयप्रकाश, प्रधान आरक्षक चालक ओमप्रकाश तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेन्द्र रावत, आरक्षक प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post