
खुशी टाइम्स/भोपाल । बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिये किस तरह प्रश्न पत्रों को हल किया जाए, इसे लेकर आज शनिवार को मॉडल स्कूल में शासकीय शालाओं की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया।
कार्यशाला में कक्षा दसवीं के 90 एवं कक्षा बारहवीं के 93 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इन छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की आदर्श उत्तर पुस्तिका दिखाकर विषयवार प्रश्नों के उत्तर लेखन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आदर्श उत्तर लेखन से परिचित कराकर छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, मॉडल स्कूल की प्रभारी प्राचार्य उपमा गुप्ता, सीएम राइज अधारताल से नसीम खान, अजय रजक, कृष्णकांत शर्मा आदि की उपस्थिति रहे।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174