MP News: नकाबपोश युवती ने महिला पर छिड़का नशीला स्प्रे, मंगलसूत्र और टॉप्स लेकर हुई फुर्र


खुशी टाइम्स\इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवती ने महिला पर नशीला स्प्रे छिड़ककर उसे बेहोश कर दिया और आभूषण लूटकर फरार हो गई। पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है।

घटना की जानकारी विस्तार से

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2:45 बजे सोलंकी नगर में हुई। 25 वर्षीय लक्ष्मी हलकू पाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लक्ष्मी के मुताबिक, वह घर की सफाई कर रही थी, तभी स्कार्फ बांधे एक युवती वहां पहुंची और किराए पर कमरा पूछने लगी। लक्ष्मी के इनकार करने पर युवती ने पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही लक्ष्मी पानी लेकर आई, युवती ने अचानक उसके चेहरे पर नशीला स्प्रे छिड़क दिया। स्प्रे का असर होते ही लक्ष्मी को हल्की बेहोशी महसूस होने लगी, जिसके बाद युवती ने उसके चेहरे पर एक क्रीम लगा दी। कुछ देर बाद लक्ष्मी का बेटा आया और उसे जगाया। होश में आने पर लक्ष्मी ने पाया कि युवती उसका मंगलसूत्र और सोने के टॉप्स लेकर फरार हो चुकी थी। लक्ष्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन उसके बयान की पुष्टि नहीं हो पा रही है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपित युवती की पहचान की जा सके।

इसके अलावा, सुखलिया स्थित न्याय नगर में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के ऑफिस में तीन लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। फरियादी विनोद कुमार मकूलानी ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी को उसके कर्मचारी मोहित कुशवाह ने उसे फोन कर चोरी की जानकारी दी। विनोद जब अपने भाई प्रकाश के साथ ऑफिस पहुंचा तो वहां का सारा सामान बिखरा हुआ था और दराज में रखे 3 लाख 9 हजार रुपये गायब थे। विनोद को शक है कि चोरी उसके ही कर्मचारी मोहित ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

@Rehman

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post