.jpg)
- जबलपुर- भोपाल के बीच बनेगा हेतु नया हाई स्पीड फोरलेन मार्ग : मंत्री राकेश सिंह
- रायपुर एक्सप्रेस वे से जबलपुर को जोड़ने हुआ विकल्पों पर विचार
- लोक निर्माण मंत्री के प्रयास से नए मार्ग हेतु सर्वे प्रारम्भ
खुशी टाइम्स/जबलपुर। जबलपुर और भोपाल के बीच नए हाई स्पीड मार्ग की आवश्यकता को देखते हुए लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह लगातार प्रयासरत थे और पिछले दिनों भोपाल में हुए इंडियन रोड कांग्रेस के सम्मलेन में पधारे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने जबलपुर के दो मार्गो पर चर्चा की थी जिनमें पहला मार्ग जबलपुर से भोपाल के बीच में नया हाई स्पीड फोर लेन मार्ग और दूसरा लखनादौन रायपुर एक्सप्रेस वे से जबलपुर को जोड़ने हेतु चर्चा हुई थी। इस पर केंद्रिय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नए मार्ग की डीपीआर बनाने के निर्देश जारी कर दिए है।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने बताया कि प्रसन्नता की बात है कि जबलपुर से भोपाल के बीच नया हाई स्पीड फोर लेन मार्ग बनाए जाने हेतु मंत्री श्री गडकरी जी के निर्देश पर NHAI ने डीपीआर हेतु आदेश जारी कर दिया है। आने वाले समय में डीपीआर के माध्यम से जबलपुर भोपाल के बीच शॉर्टेस्ट रोड के विकल्प की तलाश होगी और उसके उपरांत आगे की कार्यवाही शुरू होगी।
श्री सिंह ने बताया लखनादौन रायपुर एक्सप्रेस वे से जबलपुर को जोड़ने हेतु भी मंत्री श्री गडकरी जी ने निर्देश जारी किए है और इस मार्ग के विभिन्न विकल्पों हेतु आज NHAI keअधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में मार्ग के विकल्प पर चर्चा हुई है और चार से पांच वैकल्पिक मार्गो पर विस्तृत चर्चा हुई है।
बैठक में मंत्री श्री सिंह ने सुझाव दिया है कि एक्सप्रेस वे से जबलपुर को जोड़ने हेतु यदि मार्ग को मंडला जिले से जोड़ा जाता है तो विशाखापत्तनम और रायपुर के लिए एक नया मार्ग उपलब्ध होगा और जनजातीय क्षेत्रों में विकास की धारा भी बहेगी। श्री सिंह ने कहा सभी विकल्पों पर चर्चा के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
श्री सिंह ने कहा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व और माननीय गडकरी जी के मार्गदर्शन में सड़कों का जाल मप्र में बहुत तीव्र गति से बन रहा है और उस दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार कदमताल कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम हमे निकट भविष्य में देखने मिलेंगे।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Jabalpur