Jabalpur News: जामेआ मर्कजुस्सालिहात गाजी नगर में नौवां जश्न-ए-रिदा-ए-फ़ज़ीलत आयोजित



खुशी टाइम्स\जबलपुर
 जामेआ मर्कजुस्सालिहात गाजी नगर में इस साल ख़्वातीनों का नौवां जश्न-ए-रिदा-ए-फ़ज़ीलत पूरी रौनक और अकीदत के साथ मनाया गया। यह आयोजन जामेआ मर्कजुस्सालिहात अहले सुन्नत कमेटी की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ।

इस ख़ास मौके पर हाजी अनीस अहमद कुरैशी की सरपरस्ती में जलसे का आग़ाज़ हुआ। जलसे की रौनक तब और बढ़ गई जब मुफ़्ती-ए-आज़म म.प्र. डॉक्टर मुशाहिद इदरीश ने शिरकत फरमाई और ख़्वातीन को सनद नवाज़ी से सम्मानित किया।


आयोजन की कामयाबी में अहम योगदान

इस कामयाब जलसे के आयोजन में जामेआ मर्कजुस्सालिहात अहले सुन्नत गाजी नगर जबलपुर कमेटी के सदर हाजी इक़बाल अहमद, नायब सदर आबिद हुसैन, सेक्रेटरी हाजी बाबू सलाम अंसारी और ख़ाज़िन डॉक्टर सरफ़राज़ अहमद का अहम किरदार रहा।

समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी

इस मुबारक मौके पर समाज के कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी अपनी मौजूदगी से जलसे की शान बढ़ाई, जिनमें शामिल थे:
  • मोहम्मद सिद्दीक भाई
  • अंसारी समाज के अध्यक्ष सरदार हकीम बाबा
  • हाजी मुहियुद्दीन
  • समीर मोबाइल के संचालक गुलाम भाई
  • मसूद अहमद, जमीअल अहमद, मोहम्मद सरफ़राज़, महफूज़ अहमद
  • वसीम खान, फिरदौस, शोएब, मोहम्मद अल्तमश, आमिर ईशान
  • शफीक अहमद, नबी अहमद, शफीक हीरा (पार्षद), गुलाम हुसैन (पार्षद)
  • याकूब अंसारी (पार्षद), मोहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद काज़िम
इन तमाम शख़्सियतों ने अपनी तशरीफ़ आवरी से इस मुबारक जलसे को चार चांद लगाए।

@Rehman



और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post