Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर आपातकाल खिड़की से मुक्का मारकर यात्री की तोड़ी नाक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में हुआ हंगामा


खुशी टाइम्स/जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में अव्यवस्था और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने से लेकर बैठने तक कठिन संघर्ष करना पड़ रहा है। संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12295) के स्लीपर कोच एस-1 में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। कोच की इमर्जेंसी खिड़की वाली सीट पर बैठे यात्री की नाक प्लेटफॉर्म पर खड़े व्यक्ति ने मुक्का मारकर तोड़ दी।

घटना की जानकारी विस्तार से 

पीड़ित रामेश्वर कुमार अपने परिवार के साथ मिर्जापुर की यात्रा कर रहे थे जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रुकी, तो बाहर खड़े यात्रियों ने इमर्जेंसी खिड़की से अंदर सामान रखना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ यात्रियों ने बच्चों का सामान अंदर भेजा जिसका रामेश्वर कुमार ने विरोध किया। विरोध करने पर प्लेटफॉर्म पर खड़े एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया और मुक्का मारकर उनकी नाक तोड़ दी। हमले के कारण उनकी नाक से खून बहने लगा। रामेश्वर कुमार ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन यात्रा की स्थिति बनी रहने के कारण घायल यात्री को ट्रेन से ही रवाना होना पड़ा। 

रामेश्वर कुमार ने यह भी बताया की रिजर्वेशन कोच होने के बावजूद कोच में लगभग 200 यात्री पहले से मौजूद थे। जिससे आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी गौरतलब है कि अधिकतर यात्री प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए यात्रा कर रहे थे, जिसके कारण ट्रेन में भारी भीड़ थी।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post