400 किलोमीटर दूर प्रेमिका से मिलने पहुंचे थे SDO, पति ने लगाया बहर से ताला, रात भर रहे घर में बंद


खुशी टाइम्स/टीकमगढ़। टीकमगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने है जिसमें मंडला में फॉरेस्ट में एसडीओ के पद पर पदस्थ हैं। बताया जाता है एसडीओ साहब मंडला से महिला से मिलने टीकमगढ़ पहुंचे थे।

घर में घुसते ही पति ने बाहर से बंद कर दिया था दरवाजा

बताया जाता है कि एसडीओ साहब पहले टीकमगढ़ में पदस्थ थे। जहां महिला भी पदस्थ थी महिला को के पहले पति के मृत्यु के उपरांत 2014 अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वहीं से दोनों का अफेयर चल रहा था उसके बाद महिला द्वारा दूसरी शादी कर ली गई थी। लेकिन एसडीओ साहब का तबादला मंडल हो गया था लेकिन सब को प्यार का भूत सवार था। महिला के पति के अनुसार अपने कई बार अपने पत्नी के मोबाइल में दोनों की चैटिंग को देखा था। उसने पत्नी से कहा था कि वह बाहर जा रहा है और प्लान के मुताबिक व वहीं पर छुपा हुआ था। सूत्रों के अनुसार पति ने जैसे ही एसडीओ  घर के अंदर गए रात को ही दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था।

दोनों को लगाया गया थाने

सुबह महिला के दूसरे पति द्वारा थाने में शिकायत की गई थी और जैसे ही एसडीओ साहब उठ और उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। आवाज सुनते ही बाहर लोग इकट्ठे हो गए थे। पुलिस और मीडिया को लेकर घर के बाहर पहुंचा और जैसे ही दरवाजा खुला एसडीओ साहब हक्का-बक्का रह गए।

पत्नी ने दी सफाई

पूरे मामले में जब दोनों को थाने लाया गया तो वहां पत्नी में सफाई देते हुए बताया कि उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। जिसकी कल पेशी है और उसी का जवाब लिखने के लिए एसडीओ साहब घर आए थे लेकिन रात ज्यादा होने के कारण भी रात को रुक गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज करते हुए दोनों को छोड़ दिया है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post