
खुशी टाइम्स \आगरा। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड के बाद पत्नी से परेशान पतियों का मुद्दा काफी जोरों से उठा था। अब आगरा में भी कुछ ऐसा ही मामला सामना आया है, जिसमें पत्नी से परेशान एक टीसीएस मैनेजर ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर ली। वीडियो में उसने कहा कि मम्मी-पापा सॉरी। मैं उससे तंग आ चुका हूं। अब झेलना मुश्किल हो रहा है। प्लीज मर्दों की भी सोचो। वह बहुत ही अकेले हैं। पत्नी धमका रही है। अपने 6.57 मिनट के वीडियो में उन्होंने अपनी बात रखी। इस दौरान उनके गले में फांसी का फंदा दिखाई दे रहा था। उसके बाद उसने 24 फरवरी 2025 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी विस्तार से
मानव शर्मा सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहते थे। वह टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर काम करते थे। उनकी पोस्टिंग मुंबई में थी। उनके परिवार में मां-बाप और एक बहन आकांशा है, जो कि अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर्ड हो चुके हैं। पिता ने बताया कि 30 जनवरी 2024 को मानव की निकिता के साथ शादी हुई थी। वह दोनों मुंबई चले गए थे, क्योंकि बेटा वहां काम करता था। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चला, लेकिन फिर बहू के बॉयफ्रेंड के बारे में पता चल गया। वह मानव से झगड़ना करने लगी।वह कहती थी कि उसने मर्जी से यह शादी नहीं की है। घरवालों के दबाव के चलते इस रिश्ते के लिए हां कहा था। वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहना चाहती थी। यह बातें मानव को परेशान करती थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पत्नी निकिता ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि मानव ने वीडियो में अफेयर का आरोप लगाया, जो कि मेरा पास्ट था। शादी से पहले की बात की वजह से मानव ड्रिंक कर मारपीट करता था।.jpg)
मानव के आखिरी शब्द...
द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन... नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको। मुझे जाने से दिक्कत नहीं है... प्लीज मर्दों के बारे में बात करो। मैं अपना बता देता हूं... सबका सेम है। मेरी पत्नी का अफेयर है। मुझे जाने से दिक्कत नहीं है, मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं।पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी... मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो। मैं कल्पना कर रहा हूं कैसे मरते हैं। मैंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की। 'मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत कराना'। चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर... तुम्हारा लॉ आर्डर। जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना।
पत्नी निकिता शर्मा ने रखी अपनी बात देखे विडियो
वह रोज ड्रिंक किया करते थे। उसके बाद मारपीट करते थे। मैंने कई बार उनके माता-पिता से कहा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। बोले कि यह पति-पत्नी का मसला है। हम कुछ नहीं कर सकते हैं। उनकी सुसाइड से पहले मैंने उनकी बहन को भी मैसेज किया, लेकिन उन्होंने इग्नोर करने को कहा।
Tags
Agra