UP News: नशीली गोलियां खा कर हाथ-पैर बांधकर पति करता था घिनौना काम, पीड़ित महिला ने लगाये ये आरोप


खुशी टाइम्स/आगरा।  आगरा के महिला थाने में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालो के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप यह है की पति की हरकतों और ससुराल वालों की मारपीट करने और पति की गंदी आदत नशीली गोलियां खाने के बाद हाथ-पैर बांधकर शारीरिक शोषण करता और विरोध करने पर मारपीट करता इन सब से तंग आकर महिला ने कराया केस दर्ज।
 

पति कहता मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नवंबर 2019 में राजस्थान के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति व अन्य ससुराल वाले उससे मारपीट करते हैं। परेशान होकर कई बार मायके आ गई तो उन्होंने भी हर बार वापस पति के साथ भेज दिया। पति के साथ रहने से मना किया तो भी उत्पीड़न किया गया। पति कहता है कि 'मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।

पीड़ित महिला ने लगाये ये आरोप 

पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाया कि 14 फरवरी को पति और अन्य ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर लाठी, डंडे और लोहे की सरिया से पिटाई की। वो चीखती रही, लेकिन ससुराल वालों को रहम नहीं आया। इसके बाद उसे कमरे में ही बंद कर दिया गया

जान बचाकर घरे से भाग निकली

पीड़िता ने बताया कि वो मौका देखकर वहां से अपनी बेटी के साथ जान बचाकर भाग निकली। इस दौरान ससुराल वाले उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वो किसी के हाथ नहीं लगी। पीड़िता थाने न पहुंच पाए, इसके लिए भी ससुराल वालों ने काफी प्रयास किया। इसलिए वो चुपके से थाने पहुंची। और पुलिस को सुनाई आपबीती पीड़िता ने  यह भी बताया कि मायके वाले भी उसकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जा रही है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post