![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiY-QaikDYp7JR5_Rz1G16mCiOgFkPMvQEupbU3IH5gyQ_YgPCkzp-KPIvdWQWENfsfFnUSWw-DUy9dD6EEW83h9tUk6HJSCIfkqYykpkF3BfdR3zTBv0I-FiRonnETl6-yQYDdbKo6MvitRqJHVQ6uQE2RXdyidLfHejyQwn7O9jfmPRXj2VicraY4ToBG/w543-h307-rw/Screenshot_1.png)
मामा के लड़के ने बनाये जबरजस्ती शारीरिक संबंध
थाना पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह घरेलू काम करती है वहीं उसकी मॉ निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी है। विदिशा में उसके रिश्ते के मामा का लड़का सचिन अहिरवार रहता है। रिश्तेदारी होने के कारण सचिन उसके घर आता-जाता रहता था। आरोप है कि 2 नवंबर साल 2024 को सचिन युवती के घर आया था, उस समय वह घर में अकेली थी इसका फायदा उठाते हुए उसने जर्बदस्ती उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। बाद में पीड़िता ने उसकी शिकायत करने की धमकी दी तब आरोपी ने उसे शादी का झांसा देते चुप रहने को कहा। उसके झांसे में आकर पीड़िता खामोश रही, इसके बाद आरोपी लगातार उसका शोषण कर रहा था। बीते दिनो पीड़िता को पता चला की सचिन नशे का आदी है। पीड़िता ने उससे नशा छोड़ने और शादी करने की बात कही तब आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सचिन अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174