MP News: नीट और बैंक की परीक्षा में चयन न होने से परेशान छात्रा ने लगा ली फांसी


खुशी टाइम्स/इंदौर । भंवरकुआं थाना क्षेत्र में नीट और बैंक की परीक्षा में चयन न होने से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक गारगी सुमन(23) निवासी श्रीराम नगर पालदा ने सोमवार को फांसी लगा ली थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि जब छात्रा ने फांसी लगाई, वह घर पर अकेली थी। छोटा भाई घर पहुंचा तो वह फंदे पर थी।

छोटे भाई की लग गई थी शासकीय नौकरी/उसकी नहीं लग रही थी 

गारगी कई वर्षों से नीट की तैयारी कर रही थी। लेकिन दो बार कम अंक आने के कारण वह सफल नहीं हो सकी।इसके बाद उसने बैंक की परीक्षा की तैयारी की, लेकिन इसमें भी वह सफल नहीं हो सकी। इसके बाद से वह काफी परेशान रहने लगी थी। इसी बीच उसके छोटे भाई की भी शासकीय नौकरी लग गई थी। इसके बाद उसे ऐसा लगने लगा था कि मुझसे छोटा भाई भी अब कमाने लगा है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पा रही हूं।वह पढ़ाई को लेकर काफी प्रेशर में थी। परिवार के सदस्य भी उसे कई बार समझाइश देते थे। संभवत इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया होगा।  

जिस कमरे में फांसी लगाई थी घटना के बाद से पुलिस ने जांच के लिए उसमें ताला लगा दिया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सफल नहीं होने के कारण शहर में आए दिन आत्महत्या की घटना हो रही है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post