पति की किडनी 10 लाख में बिकवाकर पत्नी हुई प्रेमी के संग फुर्र


खुशी टाइम्स/बंगाल:  पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक कलयुगी पत्नी ने पत्नी के साथ ऐसी बेवफाई की जिसे वो कभी नहीं भूल पाएगा महिला ने पति को मजबूर किया कि वो अपनी किडनी बेच दे जब पति ने उसकी बात मानकर किडनी बेच दी तो महिला उन रुपयों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई

घटना हावड़ा जिले के संकरैल की है. यहां एक पेंटर का घर है. परिवार में उसकी बीवी और एक 10 साल की बेटी है. उसकी इनकम इतनी नहीं थी कि वो अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च निकाल सके. इसलिए पत्नी ने पति से कहा- तुम अपनी कि़डनी बेच दो. इससे हमारी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगा. पति ने कहा- अभी हमारी इतनी इनकम बेशक नहीं है. लेकिन बाद में सब कुछ सही हो जाएगा

लेकिन पत्नी उसपर लगातार दबाव डाल रही थी कि किडनी बेचो कहने लगी- तुम्हारा काम तो एक किडनी से भी चल जाएगा. लेकिन हमारी बेटी का भविष्य अगर पैसो के कारण नहीं बन पाया तो इसमें आपकी ही गलती होगी. आप ही बेटी का भविष्य बिगाड़ने के जिम्मेदार होंगे पति नहीं जानता था कि इसके पीछे पत्नी की क्या मंशा है बेटी के भविष्य को देखते हुए वो किडनी बेचने के लिए मान गया

प्रेमी के साथ भागी महिला

उसने एक महीने तक किडनी खरीदने वाला ढूंढा. एक महीने बाद फिर 10 लाख रुपये में उसकी किडनी बिक गई. दोनों मिलकर किडनी खरीदने वाले के पास गए और रुपये ले आए. इसके बाद पत्नी ने कहा कि ये रुपये मुझे दे दो. मैं सुबह होते ही बैंक में यह रकम जमा करवा दूंगी. युवक मान गया. उसने बीवी के हाथ में रुपये सौंप दिए. लेकिन बीवी रातोरात घर से भाग गई. कुछ दिन बाद शुक्रवार को पति को जब पता चला कि उसकी बीवी बैरकपुर के सुभाष कॉलोनी में रविदास नामक शख्स के साथ रह रही है तो वह परिवार के साथ वहां पहुंचा.

पुलिस ने किया केस दर्ज

तब महिला ने दरवाजा नहीं खोला. बोली- जो करना है कर लो. मैं तलाक के पेपर भिजवा दूंगी. उसे अपनी 10 साल की बेटी पर भी तरस नहीं आया. अब पेंटर ने रविदास और अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. देखना होगा कि आगे इस केस में क्या होता है

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post