
माढ़ोताल थाना अंतर्गत राजीव नगर बस्ती में रहने वाले अन्नू अहिरवार को क्षेत्र के ही रहने वाले अंकित नामक युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। अन्नू बताया कि वह ऑटो चलाता है कल वह ऑटो घर पर खड़ा करके गुटका लेने गया था। रास्ते में अंकित अपने साथियों के साथ मिला और कहने लगा कि तुम मेरी बहन से बात करते हो जिस पर अन्नू ने कहा कि मैं यहां किसी से बात नहीं करता हूं। उसके बाद अंकित ने चाकू से उसके ऊपर सर एवं हाथ में वार कर दिये। वहीं अन्नू ने बताया कि उसके साथ आए उसके दोस्तों ने भी उसके ऊपर हाथ घुसो से मारपीट की है।
माढ़ोताल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174