UP News: युवक मांगता था महिलाओं के पैरों की तस्वीर, ना देने पर चैट वायरल और बदनाम करने की देता था धमकी


खुशी टाइम्स/हाथरस। हाथरस साइबर क्राइम पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह साइबर अपराधी सोशल मीडिया साइट्स और ऐप्स के माध्यम से महिलाओं को टारगेट करता है। इस दौरान वह महिलाओं के पैरों की तस्वीरें मांगने के साथ उन्हें धमकाता था।

साइबर पुलिस आरोपी के मोबाइल की जांच कर दंग रह गई। जांच में आरोपी के मोबाइल से 1000 से अधिक महिलाओं के पैरों की तस्वीरें बरामद हुई हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हाथरस जिले के थाना कोतवाली के हाथरस गेट क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 1 फरवरी 2025 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 24 अक्टूबर 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने स्नैपचैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जिसे पीड़िता ने स्वीकार कर लिया। कुछ दिनों तक सामान्य चैटिंग के बाद आरोपी ने अश्लील संदेश भेजना शुरू कर दिए और पीड़िता से उसके पैरों की तस्वीरें मांगने लगा।

आरोपी की पहचान दीपक शर्मा के रुप में हुई

जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने चैट सार्वजनिक कर उसे बदनाम करने की धमकी दी और फिर पैसे का लालच भी दिया।आरोपी की पहचान दीपक शर्मा के रुप में हुई, जो अलीगढ़ का रहने वाला है। पीड़ित महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी निगरानी (टेक्निकल इंटेलिजेंस) के जरिये आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

महिलाओं के पैरों की 1000 से अधिक तस्वीरें मिलीं

आरोपी दीपक शर्मा को पुलिस ने रुहेरी तिराहा से गिरफ्तार किया है। उसके फोन की जांच में महिलाओं के पैरों की 1000 से अधिक तस्वीरें मिलीं है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दीपक शर्मा को महिलाओं के पैरों की तस्वीरें देखने का मानसिक रोगी है।

वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

इस संबंध में एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी दीपक शर्मा ऑनलाइन और ऑफलाइन महिलाओं से दोस्ती करता था और फिर उनके पैरों की तस्वीरें मांगता था। तस्वीरें न देने पर धमकाता था और ब्लैकमेल करने की कोशिश करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post