
खुशी टाइम्स\बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सूटकेस में एक युवती का शव मिला है। सूटकेस में शव मिलने से हड़कंप मच गया है शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवती की उम्र लघभग 24-25 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
घटना की जानकारी विस्तार से
यह पूरा मामला जिले के सिकंदराबाद कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां, भौंखेड़ा गांव के जंगल के पास गेहूं के खेत में सूटकेस के भीतर युवती का शव मिला है। पुलिस युवती की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। आशंका जताई जा रहा है कि हत्या करके शव को यहां लाकर फेंका गया है। खेत के आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। सिकंदराबाद के सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि हमें जो लाश मिली है, वो एक युवती की है और उसकी उम्र 24-25 साल है। युवती के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल, हम आसपास के क्षेत्र में मृत युवती की पहचान करने में जुटे हुए है। मृत युवती की फोटो आस-पास के थाने में भेजी गई है। साथ ही क्षेत्र में कराए गए गुमशुदगी रिपोर्ट को भी खंगाला जा रहा है।
@केशव चौधरी
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े