Jabalpur News: आर्मी डॉक्टर बनकर युवती को लगा दिया 3 लाख का चूना, मेट्रोमोनियल साईट पर धोखाधड़ी का मामला



खुशी टाइम्स\जबलपुर। एक निजी अस्पताल के नर्सिंग कर्मी ने मेट्रोमोनी साइट पर विवाह के लिए अपनी प्रोफाइल बनाया। उसमें स्वयं को आर्मी का डाक्टर बताकर युवतियों के संपर्क में आया। इस दौरान एक युवती को विवाह का झांसा देकर उसको तीन लाख रुपये का चूना लगाया। हनुमानताल पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित हरिशंकर कौरव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर पता चला कि वह विवाहित है। एक बच्चे का पिता है। युवती को ठगने वाले शातिर आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

घटना की जानकारी विस्तार से

आरोपित हरिशंकर नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा का रहने वाला है। वह राइट टाउन स्थित अनंत हास्पिटल में काम करता है। उसने जीवन साथी आनलाइन एप्लीकेशन पर हरिशंकर विश्वकर्मा के नाम से विवाह के लिए प्रोफाइल बनाया। प्रोफाइल में स्वयं को अविवाहित और चिकित्सक बताया। उसकी प्रोफाइल पर 29 वर्षीय युवती ने रुचि प्रदर्शित किया। उसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की विवाह को लेकर बातचीत होने लगी। युवती को आर्मी अस्पताल में चिकित्सक होने का जाली नियुक्ति पत्र भेज दिया और कहा की अभी वह राइट टाउन स्थित अनंत हास्पिटल में पार्ट टाइम सेवा देने का काम कर रहा है। युवती ने उस पर विश्वास कर स्वजन को अपने विवाह के लिए सहमत कर लिया। स्वजन ने उनके वैवाहिक रिश्तें के प्रस्ताव को मान लिया। उसके बाद हरिशंकर युवती के घर आने-जाने लगा। युवती के परिवार वालो से कहा कि अपने माता-पिता से बातचीत कर वह जल्द ही शादी की तारिख तय करेगा। युवती और उसके परिवार वालो ने हरिशंकर की बातों का विश्वास कर लिया। 


हरिशंकर इतना शातिर था कि उसने हरिशंकर विश्वकर्मा नाम का जाली आधारकार्ड व पेनकार्ड तैयार करवा लिया और पुलिस से बचने के लिए भी उसके पास प्लान तयार था वो पकड़ा न जाए इसलिए उसने विवाह के लिए आनलाइन प्रोफाइल बनाते समय अपना उपनाम बदल लिया। मेट्रोमोनी के माध्यम से जब युवती से परिचय हुआ तो उसे स्वयं को जबलपुर में सेना के अस्पताल में पदस्थ होना बताया। पदनाम लेफिटनेंट डाक्टर बताया। जब हरिशंकर ने देखा की उसने सबका विश्वाश जीत लिया है आठ माह से बातचीत होने के दौरान हरिशंकर ने चली अपनी पहली चाल और थोड़े थोड़े करके उसने युवती से 50 हज़ार रुपए ऐंठ लिए और इस दौरान शादी की तारीख पर वह बात को गोलमोल कर बात टाल देता।

अब पैसे एंठने की दूसरी तरकीब हरिशंकर ने युवती को 26 फरवरी 2025 को फोन कर यह बताता है कि उसके साथ प्रयागराज से लौटते समय दुर्घटना हो गई है और वह घायल हो गया है सतना के अस्पताल में भर्ती है। उसे बहुत चोट आई है इलाज के लिए हरिशंकर को भोपाल एम्स में रेफर कर दिया गया है। उसे तुरंत ढाई लाख रुपये की जरूरत है युवती द्वारा उसे रुपये भेज दिया जाता है। फिर हरिशंकर फोन बंद कर लेता है बहुत परेशान होने के बाद हरिशंकर से किसी भी तरह कांटेक्ट ना होने पर वह हरिशंकर के बारे में पूछते हुए अनंत अस्पताल पहुंच जाती है। जहां पहुंचते ही उसका सामना हरिशंकर से हुआ। यह देखकर वह हक्का- बक्का रह जाती है। उसने अन्य कर्मियों से हरिशंकर के बारे में पूछा तो पता चला कि हरिशंकर विवाहित है। युवती ने हरिशंकर का फोन खंगाला तो उसकी पत्नी और चार वर्ष का पुत्र का फोटो और जानकारी हाथ लगी। इस धोखाधड़ी का राज खुलते ही युवती ने पुलिस को सूचना दी।

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि आरोपित हरिशंकर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसका मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपित फोन की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसने मेट्रोमोनी साइट के माध्यम से किसी और युवती के साथ तो धोखाधड़ी नहीं किया है। उसके आनलाइन ट्रांजेक्शन का विवरण की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित से पूछताछ जारी है।

@रहमान

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post