UP News: 2 साल पहले मरी हुई महिला पहुँची थाने और बोली "साहब मैं जिंदा हूं", मचा हड़कंप


खुशी टाइम्स\फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया 2 साल पहले लापता हुई महिला अचानक सोमवार की शाम थाने पहुंची और बोली "साहब मैं जिंदा हूं"। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, कोर्ट के आदेश पर अपहरण के बाद महिला की हत्या का 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

घटना की जानकारी विस्तार से 

किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ईंट भट्ठा मजदूर की पत्नी करीब दो साल पहले लापता हो गई थी। महिला के पति ने गांव के फकुली यादव और उसके भाई दीपू यादव, चेला यादव के साथ गांव के ही सुनील आरख और भौनापुर निवासी शिव बालक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया था और बताया कि उसकी पत्नी को अपहरण कर उन लोगों ने हत्या कर दी है। सुनवाई न होने पर युवक ने न्यायालय की शरण ली थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में उक्त आरोपियों पर बीते 30 दिसंबर 2024 को महिला का अपहरण कर हत्या का केस दर्ज किया था। मामले की जांच चल ही रही थी कि सोमवार की देर शाम अचानक महिला थाने पहुंची और बोली "साहब मैं जिंदा हूं"। यह सुनते ही थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को बुलाकर बयान दर्ज कराए। साथ ही महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की। थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के अलावा अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। महिला जीवित है, अब मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

@रहमान

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post